Uncategorized up news

शादी का न्योता देकर बारात में न लेजाना कितना महँगा पड़ सकता है जानने के लिए यह खबर जरूर पढ़ें l

शादी का न्योता देकर बारात में न लेजाना कितना महँगा पड़ सकता है जानने के लिए यह खबर जरूर पढ़प

एक शादी रवि पुत्र वीरेंद्र निवासी आराध्या कॉलोनी बहादराबाद की अंजू पुत्री रामकृपाल निवासी धामपुर जिला बि जनौर के साथ 23 6 2022 में होनी तय हुई थी जिसमें चंद्रशेखर पुत्र स्वर्गीय मुसद्दीलाल जो देवनगर कनखल के रहने वाले हैं रवि और चंद्रशेखर जो कि एक बहुत गहरे दोस्त हैं रवि ने अपने दोस्त चंद्रशेखर को एक लिस्ट बनाकर दी कि वह शादी के कार्ड उन लोगों को बटेगा ताकि वह लोग रवि की शादी में 23 जून 2022 की शाम लगभग 5:00 बजे धामपुर जिला बिजनौर के लिए रवाना होंगे रवि के कहने पर चंद्रशेखर ने मोना, काका ,सोनू, कन्हैया, छोटू ,आकाश इन सभी लोगों को कार्ड बांटे और यह आग्रह किया कि आप लोग 23 जून 2022 की शाम 5:00 बजे शादी के लिए अपनी सुविधा अनुसार वाहन में चलने के लिए तैयार रहना है और चलना है यह सभी लोग चंद्रशेखर के साथ शाम को 4:50 पर पहुंच गए और वहां जाकर जानकारी हुई कि बरात जो है वह जा चुकी है जिस पर चंद्रशेखर ने रवि से जानकारी ली तो रवि ने बताया कि हम लोग जा चुके हैं और आप लोग वापस चले जाओ जिस पर चंद्रशेखर के कहने पर जो लोग शादी में जाने के लिए आए हुए थे उन सभी लोगों को दुख पहुंचा और उन सभी ने चंद्रशेखर को अत्यधिक मानसिक प्रताड़ना पहुंचाई और चंद्रशेखर की छवि को खराब किया और भविष्य के लिए मतलब आस्था खत्म करने के लिए चेतावनी दी जिसके लिए जानबूझकर रवि द्वारा चंद्रशेखर की मानहानि की इस संबंध में चंद्रशेखर ने रवि को फोन पर भी मानहानि के संबंध में सूचना दी लेकिन उसने ना तो कोई खेद प्रकट किया ना ही कोई शमा याचना की जिस पर चंद्रशेखर ने अपने एडवोकेट अरुण भदोरिया के माध्यम से एक कानूनी नोटिस रवि को भिजवाया है कि 3 दिन के अंदर अंदर मानहानि की बाबत सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करें और की गई मानहानि की बाबत चंद्रशेखर को ₹5000000 दिया जाना सुनिश्चित करें यदि अनुपालन नहीं किया गया तो सक्षम न्यायालय में सक्षम वाद दायर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *