अवैध छुरे सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार। लक्सर रेलवे पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को आवेद छुरे सहित गिरफ्तार किया है। जीआरपी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार एक संयुक्त अधिकारी व कर्मचारी गणों की टीम का गठन किया गया जिसमें एसपीसी सुशील कुमार कनि सोनू कुमार भगत सिंह अपराधों की रोकथाम व चोरी किए गए माल एवं मुलाजिम की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा उन्होंने बताया बताया कि 23 ,6, 2022 को लक्सर रेलवे स्टेशन ट्रेनों की चेकिंग के दौरान लक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म तीन बटे चार पर एक व्यक्ति संगीत परिस्थिति में बैठा दिखाई दिया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक आदत छूरा बरामद हुआ जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपनाअब्दुल रहमान पुत्र जफर निवासी मेहंदी सराय 5:00 मायका तकिया थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया जिसको थाना जीआरपी लक्सर द्वारा संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
Related Articles
गंगा जमुनी अदबी मंच द्वारा “दुष्यंत सम्मान समारोह” आयोजित,कवि सम्मेलन व मुशायरा सम्पन्न
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।नगर की पुरानी साहित्यिक संस्था गंगा जमुनी अदबी मंच की ओर से महाकवि दुष्यंत कुमार की पुण्यतिथि पर 11-वां “दुष्यंत सम्मान समारोह” रिलेक्स माइंड योग सेंटर सभागार में आयोजित किया गया,जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियों,शायरों व बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।संस्था के अध्यक्ष व प्रसिद्ध शायर ओम प्रकाश नूर ने बताया कि […]
गाधारौना में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन।
गाधारौना में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन। लंढोरा खानपुर विधानसभा के ग्राम गधारोना में बालाजी मंदिर के सामने खनन माफिया बेख़ौफ़ होकर कर रहे हैं अवैध खनन। पुलिस प्रशासन का भी नहीं है डर। आपको बता दे खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर रात को ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन कर रहे […]
अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार l
अवैध शराब की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार l लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के द्वारा उत्तराखंड राज्य को नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने के लिए एसएसपी महोदय हरिद्वार के द्वारा अवैध शराब बनाने वाले व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए l जिन का […]