Uncategorized up news

लखनऊ ख्वाजा ग्रुप का ब्रांच ऑफिस F-1048 राजाजीपुरम लखनऊ में आज

लखनऊ ख्वाजा ग्रुप का ब्रांच ऑफिस F-1048 राजाजीपुरम लखनऊ में आज दिनांक 26 जून 2022 को समय दोपहर 12:00 बजे ललित प्रकाश पांडे के निवास स्थान F-1048 निकट एसकेडी इंटर कॉलेज सब्जी मंडी में ख्वाजा ग्रुप के फाउंडर मैनेजिंग डायरेक्टर मिस्टर नावेद अहमद द्वारा उद्घाटन किया गया सभी लोगों ने ब्रांच ऑफिस खुलने की मिस्टर नावेद अहमद जी को बहुत-बहुत बधाइयां दी एवं किस्तों वाले प्लांट के फॉर्म भरे गए काफी लोग ख्वाजा डेवलपर्स के नियमों के सराहना की 35 वर्षों से आज तक ख्वाजा डेवलपर्स अपने मुकाम पर प्लाट के डिलीवर पर सराहना की राजाजीपुरम ख्वाजा ग्रुप का ऑफिस खुलने से वहां के लोगों बड़ी खुशी का माहौल था राजाजीपुरम के सम्मानित मुकेश साजन जी डॉक्टर अभिजीत सिन्हा साईं सेवा समिति के अध्यक्ष, अंक जी सिन्हा सामाजिक कार्यकर्ता ख्वाजा ग्रुप की नाजिया मैम बृजेंद्र सिंह राहुल केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी एवं सच की आवाज न्यूज़ चैनल से प्रधान संपादक अनीस अंसारी वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुशवाह वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अरशद अली वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल रहीम आजाद वरिष्ठ पत्रकार जावेद खान वरिष्ठ पत्रकार चांद बाबू आज सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *