Haridwar News Uncategorized

सिडकुल स्थित कंपनी c&s के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन लगाए कंपनी मैनेजमेंट पर कई गंभीर आरोप l 

सिडकुल स्थित कंपनी c&s के कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन लगाए कंपनी मैनेजमेंट पर कई गंभीर आरोप l

-हरिद्वार के सिडकुल स्थित कंपनी c&s के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कंपनी मैनेजमेंट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि 20- 25 सालों से जो कर्मचारी कार्य करते चले आ रहे हैं उनकी सैलरी मानकों के अनुरूप नहीं दी जा रही है। आज भी मात्र 12 से 13 हजार रुपए सैलरी दी जा रही है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी मैनेजमेंट से सैलरी बढ़ाने को लेकर कहा गया तो कंपनी मैनेजमेंट ने कर्मचारियों का शोषण करना शुरू कर दिया। इसके साथ साथ कई कर्मचारियों को सस्पेंड भी कर दिया और कई कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिए गए। कर्मचारी चंद्रसेन का कहना है कि अब कंपनी मैनेजमेंट वार्ता करने के लिए भी तैयार नहीं है। इस संबंध में एएलसी से भी शिकायत की गई लेकिन एलसी के द्वारा भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही कहा हैं की कंपनी मैनेजमेंट से वार्ता कर मामले को वही सुलझा लो। कर्मचारियों का साफ़ तोर पर कहना है कि सुनवाई ना होने पर आज मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा, क्योंकि जिस तरह से कंपनी कर्मचारियों का शोषण कर रही है उन पर अत्याचार कर रही है इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *