मंदिर में ताला लगा होने के कारण मंदिर से बिना पूजा किए ही लौट रहे हैं ग्रामीण।
लक्सर क्षेत्र के पंचेश्वर महादेव मंदिर में पुजारी के चले जाने के बाद पूजा पाठ करने के लिए तहसीलदार द्वारा नियुक्त मांगेराम पुजारी के बतौर पर किए गए।ग्रामीण को जिम्मेदारी दी गई है
आज जैसे ही ग्रामीण पूजा पाठ करने के लिए मंदिर में पहुंचा।तो उसे वहां मंदिर के गेट पर ताले लगे मिले कुछ देर बाद पुरवाला गांव के मंगत ने मांगेराम को पूजा-पाठ न करने व जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।और अपना मालिकाना हक जता रहा है।जबकि मंदिर में तीन गाय मवेशी कल से भूखी है कोई देखरेख करने के लिए मंदिर में मौजूद नहीं है। जबकि लक्सर तहसीलदार पंचेश्वर महादेव मंदिर की अध्यक्ष नियुक्त हैं।सुबह से ही श्रद्धालुओं को मंदिर के गेट पर लगे तालों के कारण बिना पूजा-पाठ किए ही वापस लौटना पड़ रहा है।ग्रामीणों द्वारा कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की गई है। लेकिन कब्जा का दावा करने वाले के खिलाफ अभी तक पुलिस और प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है