Uncategorized

lबहादराबाद के स्थानीय नागरिकों द्वारा पृथ्वीराज चौहान चौक पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया

रिपोर्ट महिपाल शर्मा lबहादराबाद के स्थानीय नागरिकों द्वारा पृथ्वीराज चौहान चौक पर इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन किया गया, व दोषियों को फांसी की सजा की मां ग की।
पृथ्वीराज चौहान चौक पर सैकड़ो लोगो ने उदयपुर में हुए कनहैया हत्याकांड पर गहरा रोष प्रकट किया और इस्लामिक जिहाद एवं हत्यारो के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।
इस दौरान गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ छात्र नेता मोहित चौहान ने कहा कि वर्तमान में पूरा देश इस्लामिक जिहाद से त्रस्त हैं,पूरे देश में जिहादी आतंकियों का राष्ट्रद्रोह गतिविधियां करना ज्यादा हावी हो रहा है।उदयपुर के हिंदू व्यक्ति कनहैया की गर्दन काटकर वीडियो वायरल कर देश की समन्वयता व माहौल को ख़राब करने का पूर्ण प्रयास किया गया हैं,देश में जिहादी मानसिकता को कुचलना होगा।देश बाबा साहेब के संविधान से चलेगा ना की किसी के धार्मिक कानूनों को मानकर।जब तक देश में तबलीगी जमात पर प्रतिबंध नही लगता तब तक ऐसी घटना रोकना असम्भव हैं, हत्यारो को तुरंत फ़ासी की सजा होनी चाइये।जल्द ही भारत के अंदर केंद्र सरकार को मदरसो को प्रतिबंधित कर देना चाइये।इनका जवाब इनकी भाषा में ही दे,और हत्यारो की हिस्ट्री खंगाले इनके नेटवर्क आतंकी संगठन से निकल रहे है।
कार्यक्रम में अखिल चौहान,विकास धीमान,बजरंग दल के प्रांत अखाड़ा प्रमुख सौरभ चौहान,विभांशु चौहान,अंशुल चौहान,रवि चौहान,कपिल चौहान,मयूर प्रताप,जिवेंद्र तोमर,तरुण चौहान,भारद्वाज,अमित मुलतानिया,मोनू चौहान,मुकुल चौहान,सानू चौहान,राहुल राणा,हितेश,विकास,अमन चौहान,गणपत सैनी,रिक्की यादव,राजेश शर्मा,सत्यम,रोहित चौहान,अभिनव चौहान,अंकुर चौहान,शशांक चौहान,अभि चौहान,विकास सैनी,ओमप्रकाश,प्रत्यक्ष,अर्चित, शोभित,नितिन चौहान,अमितराज चौहान,अंकुश चौहान,विवेक चौहान,पवन चौहान,सचिन चौहान,भानू चौहान,डंपी चौहान,आदि सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *