Haridwar News Uncategorized

श्रुति चौरसिया ने किया बहादराबाद क्षेत्र का नाम रोशन*

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
श्रुति चौरसिया ने किया बहादराबाद क्षेत्र का नाम रोशन*
श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने प्रदान किया गोल्ड मेडल
“जब प्रयास का स्तर बड़ा होता है तो हर सफलता आपके कदम चुमती हैं” इसी पंक्ति को अपने जीवन में चरितार्थ करने वाले बहादराबाद निवासी श्रुति चौरसिया ने श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल किया।। श्रुति की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी की लहर है बचपन से ही श्रुति पढ़ाई में हमेशा अव्वल रही और श्रुति ने बताया कि उसका सपना जज बनने का है और वह अपने सपने को जरूर एक दिन हासिल करेगी श्रुति ने बीकॉम की पढ़ाई कौर कॉलेज से की।। श्रुति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अध्यापकों को दिया।।
इससे पहले भी श्रुति ने विद्यालय स्तर पर भी क्षेत्र का नाम रोशन किया।।
इसी उपलब्धि के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार माननीय धन सिंह रावत के द्वारा श्रुति चौरसिया को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।।
जिला विद्यार्थी प्रमुख रोहित चौहान ने श्रुति को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रतिभा है समाज के लिए एक अलग उदाहरण पेश करती है श्रुति का इस प्रकार अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करना आने वाले विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान करता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *