चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा l
बहादराबाद
कोतवाली रानीपुर की गैस प्लांट चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है l गैस प्लांट चौकी की चेतक पुलिस ने सुबह 4 बजे गश्त के दौरान चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। वही इस मामले में गैस प्लांट चौकी इंचार्ज अशोक सिरसवाल ने बताया कि शातिर चोर अनिल सैनी पुत्र बाबू राम सैनी निवासी भुंड गाव देहरादून को जेकेटी आउटर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर चोर पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल भी जा चुका है। और जिसके पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है। चोर को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।