रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
मानसून की पहली बारिश बानी लोगों के जी का जंजाल, सड़कों पर बह रहा हैं गन्दा पानी, चलना फिरना हूँ मुहाल l
पहली बारिश में शिवालिक नगर हुआ जलमग्न, सफाई व्यवस्था की खुली पोल
शिवालिक नगर।पाश कॉलोनी शिवालिक नगर में झमाझम पहली बारिश से जहां एक तरफ लोगों को राहत मिली वहीं नगर पालिका की पोल भी खुल गई। शिवालिक नगर के अंदर नालों और नालियों का पानी उफनकर सड़क पर आ गया तो कहीं पर गली की किनारे फट गए। जिसके चलते शिवालिक नगर की सड़के ताल तलैया में तब्दील हो गई। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। सड़क पर काफी जल भराव से दो पहिया वाहनों व एवं पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शिवालिक नगर में पानी जमा हो गया। अधिकतर गलियां और सड़कें भी चलने लायक नहीं रह गईं। सड़कों पर इतना कीचड़ हो गया कि लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। नाली, नालों का पानी सड़कों के ऊपर से बहने लगा।
शनिवार को सुबह से बारिश होने लगी, जो 2.30 बजे तक चली। रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण शिवालिक नगर के काफी कलस्टर में पानी जमा हो गया। हरिद्वार शहर के अन्य जगहों पर भी पूरे दिन भर जलभराव से लोगों को जूझना पड़ा। जिसके कारण बारिश में लोग अपने घरों में कैद रहे। दोपहर बाद जब बारिश खुली तो लोगों का घर से निकलना शुरू हुआ।