सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रंट के जंगल मे महिला के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित महिला ने पुलिस कप्तान से गुहार लगाई है। महिला ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। महिला का कहना है कि वह सिडकुल थाने में पिछले दस दिन से लगातार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्कर काट रही है। बावजूद इसके पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं रही है महिला का कहना है कि अगर अगले 3 दिन में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करती है तो वह डीआईजी कार्यालय देहरादून जाएगी। उल्लेखनीय है कि बीते 3 जुलाई को महिला को हजारा ग्रंट निवासी पिरु, वाजिद और अब्दुल महिला को आम तुड़वाने के लिए दिहाड़ी पर ले गए थे। आरोप है कि महिला को मोटर साइकिल पर बिठाकर जंगल में सुनसान जगह ले गए। जहां तीनों लोगों ने उसके साथ गैंग रेप किया। सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार उनके घरों में दबिश दे रही है। आरोपी घर से फरार है। पुलिस न्यायालय से एनबीडब्ल्यू कराने की तैयारी कर रही है।