रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
उफनते मले में बही दो बच्चीयां एक का शव बरामद दूसरी कि तलाश जारी l
मानसून की शुरुआती दस्तक की बारिश ने ही उत्तराखंड में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके फलस्वरूप आज देहरादून के आमवाला में पानी के तेज बहाव में 2 बच्ची बह गई।दोनो बच्चियों की तलाश में एसडीआरफ सर्च ऑपरेशन चला रही है l
बताते चलें देहरादून में तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर एसडीआरएफ़ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
गौरतलब है कि तेज़ नाले का पानी अचानक आने से उसमें दो बच्चियां 1. रचना 8 वर्ष. 2.खुशी 7 वर्ष बह गई। एसडीआरफ़ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।