कस्बे में किया गया तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
*जनपद के पुरकाजी मे पूर्व नगर पचायत चेयरमैन नसीम मियां के पुत्र सैय्यद मुनीर की ओर से कस्बे में बैडमिंटन खेलने के लिए एक इनडोर कोर्ट बनाया गया है। जिससे कस्बे के सभी खिलाड़ी यहां पर खेलकर अपनी तैयारी कर सकें। और देश के कोने कोने में जाकर अपने कस्बे का नाम रोशन करें। इसी को देखते हुए आज सैयद मुनीर की तरफ से जो कस्बे में हिटमैन बैडमिंटन क्लब बनाया गया है। उसके द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिससे कस्बे में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिले। इसमें जीतने वाले को ट्रॉफी और नकद राशि भी दी जाएगी।इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सैयद मुनीर ने फीता काटकर किया।
इस टूर्नामेंट में पांच जूनियर टीम और पांच सीनियर टीमों ने हिस्सा लिया। जो खिलाड़ी सबसे अच्छा खेलेगा उसे बेस्ट प्लेयर शील्ड से भी नवाजा जाएगा। इस टूर्नामेंट मे हिटमैन बैडमिंटन क्लब के सभी सदस्यों जैसे सैय्यद मुनीर, नदीम सैफी मोहम्मद राशीद,मोहम्मद आरिफ, अनवर कुरैशी, मोहम्मद अलीशान, मोहम्मद ज़की, ओवैस अख्तर, अदील अख्तर, अली काज़मी, आरिफ,फ़ुजैल उस्मानी, सुहैब उस्मानी, मोहम्मद शाहबाज़, सिराज,ज़फर, आसिम, ज़ोहएब, इब्राहीम, अब्दुल बासित, कशफ,आदि खिलाडीयों ने हिस्सा लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट