(
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
अलवर से अपने साथियों के साथ हरिद्वार पहुंचा कांवडिया रुड़की में लापता हो गया। परिजनों ने मामले में तहरीर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी है पुलिस तहरीर के आधार पर लापता कांवडिया की तलाश में जुटी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार 11 जुलाई को अलवर राजस्थान निवासी 15 लोगों का एक जत्था हरिद्वार जल लेने के लिए पहुंचा था। कावडिये हरिद्वार से जल लेकर रुड़की पहुंचे थे। रुड़की में सभी साथी रुके थे। इसी दौरान इनका एक साथी सुनील कुमार उम्र 32 साल यहां से गायब मिला। साथियों में पहले तो उसका काफी देर यहां इंतजार किया लेकिन जब वह नहीं मिला तो उन्होंने सोचा वह हो सकता है अकेला ही चला गया हो। साथी भी रुड़की से अलवर पहुंच गए। जहां पता चला कि उक्त कावड़िया अलवर नहीं पहुंचा। जिसके बाद जानकारी लगने पर परिजनों ने उनसे जानकारी जुटाने के बाद आज शनिवार सिविल लाइन कोतवाली पहुंचे और उसके लापता होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस तहरीर के आधार पर लापता कावड़िया की तलाश के लिए प्रयास कर रही है। सिविल लाइन कोतवाली के एसएसआई ने बताया कि लापता कावड़िए की तलाश की जा रही है जल्द ही उसको तलाश कर लिया जाएगा।
(