रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रहे ट्रक में खड़ी ट्रॉली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्टेरिंग के बीच में चालक के फंसने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर ट्रक के स्टेयरिंग और बॉडी को कटर के माध्यम से काटकर शव को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार दिल्ली हरिद्वार बायपास पर टोडा खटका के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के चालक को ट्रक से बाहर निकालने का प्रयास किया जिसकी मौत हो चुकी थी लेकिन उसका शव बुरी तरह से ट्रक की क्षतिग्रस्त बॉडी में फंसा हुआ था। पुलिस के द्वारा सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंचे फायरमैन हरीश चंद्र राणा और चालक भजन सिंह ने क्रेन एवम आयरन कटर के माध्यम से चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद हाईवे को सुचारु रुप से चालू करवाया।