पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशियों ने टिकट के लिए ठोकी अपनी अपनी दावेदारी।
रिपोर्ट टिंकू राम
पथरी। क्षेत्र में पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही हर सीट पर प्रत्यासी अपनी अपनी ताल ठोक रहे है। बहादरपुर जट जिला पंचायत सीट क्षेत्र की सबसे होट सीट मानी जाती है। इस सीट को ओबीसी आरक्षण में रखा गया है। इस सीट पर जिला पंचायत के प्रत्याशीयो ने क्षेत्र में जाकर अपनी अपनी पकड़ बनाने में लगे है। प्रत्याशियों में मुबारिक अली पदार्था ने भी जोर शोर से अपनी ताल ठोक दी है। इस सीट पर क्षेत्र के दिग्गज माने जाने वाले प्रत्यासी मुबारिक अली सबसे मजबूत माने जा रहे हैं। वही क्षेत्रवासी भी मुबारिक अली को पूरा सहयोग कर रहे हैं और जिला पंचायत इलेक्शन लड़ने के लिए मुबारक अली के सपोर्ट में क्षेत्र की जनता बहुत खुश नजर आ रही है। मुबारिक अली ने बताया में चुनाव लडूंगा बाकी क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से जिला पंचायत का चुनाव जीतकर क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करने का मुझे मौका मिलेगा।