रिपोर्ट महिपाल शर्मा
रिटायर्ड एयर फ़ोर्स ऑफिसर के साथ प्रॉपर्टी डीलर तथा सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक ने उसके साथ धोखा कर प्लाट पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया, पीड़ित ने थाना सिडकुल में तहरीर देकर मिकदमा दर्ज़ कराया है l पुलिस ने पीड़ितरियायर एयर फ़ोर्स ऑफिसर की तहरीर पर क्षेत्रीय प्रबंधक, एक प्रॉपर्टी डीलर सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवालिक नगर निवासी के एल प्रियांनी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि सिडकुल ओद्योगिक क्षेत्र कि गंग नगरी में उनका एक लीज़ का प्लाट है जिसे शिवालिक नगर्वके प्रॉपर्टी डीलर अंसारी ने प्लाट का सौदा जितेंद्र सैनी के साथ एक करोड़ बारह लाख रूपए में कराया था जिसमे से बीस लाख रुपए एडवांस दिए थे और दो माह में शेष रकम देना तय हुआ था लेकिन दो माह का समय बीतने पर बाकी रकम नहीं दी और प्लाट पर भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया l जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की और सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक से मिली भगत कर पलॉट की लीज़ अपने न कराली है l जिस पर के एल प्रियांनी ने उन पर धोकाधड़ी का आरोप लगाया l कोर्ट ने सिडकुल पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुलादमा दर्ज़ कर जाँच का आदेश दिया जिस पर सिडकुल पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर अंसारी निवासी शिवालिक नगर, सिडकुल के एक अधिकारी गवाह अश्वनी व गौरव निवासी गाँधी देहरादून के खिलाफ धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज़ कर जाँच शुरू करदी है l