लंढौरा पुलिस कांवड़ियों की 24 घंटे कर रही सेवा : अकरम अहमद
लंढौरा। लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी अकरम अहमद की टीम कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में लगी हुई है। मंगलौर हाईवे से आ रहे कांवड़ियों के वाहनों पर लगे ओवर हाईट साउंड की हाईट ज्यादा होने पर हेडकांस्टेबल अब्बल पंवार, कांस्टेबल नवीन तोमर,एसपीओ आशीष कुमार, एसपीओ शाहिद कांवड़ियों से अपील कर साउंड की ओवर हाईट को कम करा रहे है। जिससे कांवड़ियों को कोई नुकसान न हो और यात्रा सकुशल संपन्न हो सके।वहीं लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी अकरम अहमद की टीम लंढौरा बस अड्डे पर नियुक्त पुलिस एसआई सत्यपाल सिंह,कांस्टेबल प्रदीप रावत, कांस्टेबल पंकज चौधरी ,कांस्टेबल पोपिन गिरी ,कांस्टेबल सुनील कुमार,कांस्टेबल रॉबिन एवं एसपीओ नवाब अली ,कल्लू बंदूकवाला,सुशील कुमार झा,अंशुल,अजीत पटेल,अमित बालियान,खुर्शीद आलम आदि आ रहे कांवड़ियों के वाहनों को सही रास्ता बता रहे है जो कांवड़िये रास्ता भटक रहे है उनको धर्म नगरी हरिद्वार जानेवाले सही मार्ग के बारे में जानकारी दे रहे है। जिससे शिव भगतों को कोई दिक्कत परेशानी न हो और यात्रा शुभ हो, वहीं लंढौरा पुरानी पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल बलबीर सिंह ,कांस्टेबल गौरव सिंह दानू कड़ी ड्यूटी कर रहे है चौराहा होने के कारण वाहनों की भीड़ व लोगों से अपील कर यातायात व्यवस्था बना रहे है। जिससे आ रहे कांवड़ियों को कोई दिक्कत परेशानी न हो और जाम से निजात मिलती रहे।वहीं लंढौरा पुलिस चौकी प्रभारी अकरम अहमद 24 घंटे अपने क्षेत्र में कड़ी ड्यूटी दे रहे है। मंगलौर हाईवे से पर आ रहे कांवड़ियों के सैलाब को सही दिशा निर्देश देकर हरिद्वार धर्म नगरी में भेजने का काम कर रहे है। पुलिस चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने बताया है। की लंढौरा क्षेत्र में कांवड़ियों की सकुशल यात्रा संपन्न कराई जा रही है। जो लोग रास्ता भटक गये है उनको सही रास्ता बताया जा रहा है। लंढौरा के सभी चेक पोस्टों पर पुलिस कर्मी तैनात है जो कांवड़ियों की 24 घंटॆ मदद करने पर लगे। उन्होने कहां जो एसपीओ बनाये गये वह पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांवड़ियों की सेवा कर पुलिस की मदद कर रहे है। जिससे कांवड़ियों की यात्रा सकुशल संपन्न कराई जा सके।