रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
प्रदेश में बढ़ती कोरोना की रफ़्तार को देखते हुए सरकार ने नए नियम जारी किए हैं l उत्तराखंड से बड़ी खबर , राज्य में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए कार्यालय मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखंड शासन ने नई दिशा निर्देश जारी करते हुए इसके सभी जिलाधिकारियों से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
विदित है कि राज्य में कोविड- 19 संक्रमण वर्तमान में भी प्रसारित हो रहा है और पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अतः कोविड-19 संक्रमण को पुनः महामारी का रूप लेने से रोकने के लिये समस्त जनपदों में समयान्तर्गत आवश्यक कार्यवाहियां की जानी आवश्यक है। कोपिड 19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए पांच सूत्री रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। अतः कोदिड-19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का जनपद स्तर पर