विधायक ने अपने क्षेत्रों में जनता से किए वादों पर काम शुरू कर दिया।
लक्सर खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने चुनाव से पहले जो वादे जनता से किये थे उनपर तेजी से धरातल पर काम भी होने लगे हैं।आपको बता दें कि विधायक उमेश कुमार ने दर्जनों योजनाओं का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। खानपुर में सड़कों ,नाली , सीसी मार्ग व पुलिया निर्माण के कार्य प्रारंभ हो चुके हैं।विधायक उमेश कुमार ने फेसबुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि–विधायक की शपथ लेने के रिकोर्ड समय के अंदर विधायक निधि से खानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कामों शिलान्यास नहीं शुभारम्भ किया । विधायक द्वारा उद्घाटन करने की परम्परा को भी तोड़ा , स्थानीय बच्चों से कराए उद्घाटन।आपको बता दें कि विधायक उमेश कुमार पूरे उत्तराखंड के जनहित के मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं जिससे जनता की भी उनसे काफी उम्मीदें जुडी हैं।