Uncategorized

भाजपा देश को मज़हब के नाम पर बाँट रही है l यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष l

भाजपा देश को मज़हब के नाम पर बाँट रही है l यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष l
बहादराबाद 30 जुलाई ( महिपाल )
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य दने यहां एक वेंकट हाल में आयोजित कार्यक्रम को सम्भोधित करते हुए कहा गया कि विधायक रवि बहादुर एक चमकता हुआ सूरज है,जो सभी की उम्मीदो पर खरा उतरेगा l सदन में इन्होंने सत्ता पक्ष को असहज किया हैl आज देश को मजहब धर्म के नाम पर तोड़ने की कोशिश की जा रही है l कांग्रेस के मूल्यों को बीजेपी समाप्त करना चाह रही है l हर धर्म के लोगो ने देश की आजादी में योग दान किया l बीजेपी द्वारा आज हर घर तिरंगा लगाकर भी राजनीतिक फायदा लेना चाह रहे है l देश की आजादी के लिए फांसी के फन्दों को चूमने वालो को मिटाने का काम कर रही है, देश कठिन दौर से गुजर रहा है आज गलत को गलत कहने में भी डर का माहौल है l आज देश को जो बाटने भाईचारे के कोमी एकता को जो खत्म करने की कोशिश की जा रही है इस लिए सोनिया गांधी जी के आह्वान पर 9 अगस्त से भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा की जा रही है l उत्तराखंड की सरकार कर्ज में खोकली हो चुकी है इन्हें 11 हजार करोड़ कर्ज वापिस करना है l जीएसटी से मिलने वाला 4800 करोड़ रुपया भी समाप्त हो गया है l कर्ज में ही उत्तराखंड सरकार खोखली होती जक रही है अब इस सरकार को उखाड़ने का समय आ गया है l
कार्यक्रम में मुख्यरूप से
राजबीर चौहान,धर्मपाल,सतपाल ब्रह्मचारी,किरणपाल वाल्मीकि,परवीन चौहान,नत्थू सिंह,कृष्ण कुमार लल्ला, राव आफाक,लियाकत प्रधान,नासिर प्रधान,सुशील,राशिद,जुनेद राणा,अब्बासी,मुजम्मिल,अहसान,खलील प्रधान,आदेश सैनी,अनिल भास्कर,नितिन तेश्वर, तेलूराम सैनी अद्यक्षता रमेश चंद आशीष सैनी,बालेश्वर चौहान आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *