रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घर से कोचिंग जाने के लिए निकली 15 वर्ष की नाबालिक लड़की का अपहरण कर लेजाने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि नगर कोतवाली में नाबालिक लड़की के पिता निवासी ब्रह्मपुरी ने अपनी पुत्री का अपहरण कर ले जाने पर एक युवक पर आरोप लगाते हुए 18 जुलाई को मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे बताया गया था कि वह अपनी पुत्री को कोचिंग की सीढ़ियों तक छोड़ कर आए थे। पर लड़की कोचिंग तक नही पहुची, बीच रास्ते से ही गायब हो गई। काफी ढूंढने के बाद भी उनकी पुत्री नही मिल पाई। वही पुत्री के पिता ने एक युवक पर उनकी नाबालिक लड़की को अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। वही इस मामले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। युवक व नाबालिक लड़की की तलाश जारी है।