Uncategorized

बसती पानी में फैला करंट, की चपेट आकर गाय की दर्दनाक मौत

बसती पानी में फैला करंट, चपेट आकर गाय की दर्दनाक मौत l
बहादराबाद 2 अगस्त ( महिपाल )
बहादराबाद ग्राम अत्मलपुर बौंगला में बरसात के पानी भरे होने से वहां लगे बिजली के खंबे से करंट फैल गया। जिसमें एक गाय करंट लगने से मर गई प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बांग्ला निवासी मास्टर पृथ्वी सिंह आज सुबह अपनी गाय को नहलाने के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही बरसात का पानी भरा हुआ था जैसे ही गाय ने पानी में गई वैसे ही पास खड़े बिजली के खंभे से आ रहे तेज करंट ने गाय को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गाय छटपटा कर वहीं गिर गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को दी सूचना पर विभाग ने गांव की सप्लाई बंद कर दी तब जाकर ग्रामीणों ने मृतक गाय के शव को पानी से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *