Uncategorized

शान्ति भंग के जुर्म में 06 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l

शान्ति भंग के जुर्म में 06 अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक- 02.08.2022 को थाना भगवानपुर को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बालेकी में दो पक्ष बच्चो के झगड़े को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे है, जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना भगवापुर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा हल्का प्रभारी प्रवीन बिष्ट को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। उ0नि0 प्रवीन बिष्ट मय हमराहीयान के मौके पर पहुंचे जहां पर प्रथम पक्ष के 1- अदनान पुत्र मुजफ्फर, 2- मुजफ्फर पुत्र शराफ नि0गण ग्राम बालेकी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व दित्तीय पक्ष 1- असलम पुत्र रहमत, 2- जहांगीर पुत्र रहमत, 3- अजाज पुत्र असलम, 4- रियाज पुत्र असलम नि0गण ग्राम बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, उपरोक्त दोनो पक्ष बच्चो के झगड़े को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू थे, जिन्हे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख उपरोक्त अभि0गणों को कारण गिरफ्तारी अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्त गण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्यक कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकते थे। अभि0 को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभि0गण सम्बन्धित धारा 151 सीआरपीसी
1- अदनान पुत्र मुजफ्फर नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- मुजफ्फर पुत्र शराफत नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- असलम पुत्र रहमत नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4- जहांगीर पुत्र रहमत नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
5- अजाज पुत्र असलम नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
6- रियाज पुत्र असलम नि0 बालेकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 प्रवीन बिष्ट थाना भगवानपुर
2- कानि0 584 देवेन्द्र सिंह थाना भगवानपुर
3- का0 1428 रविदत्त थाना भगवानपुर
4- का0 1558 हरदयाल पंवार थाना भगवानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *