Uncategorized

एसडीएम के द्वारा लक्सर में किया गया तहसील दिवस का आयोजन

एसडीएम के द्वारा लक्सर में किया गया तहसील दिवस का आयोजन

.लकसर तहसील मुख्यालय में जिलाधिकारी के आदेश अनुसार आज आयोजित तहसील दिवस पर एक दर्जन से अधिक शिकायतें आई।इनमें अधिकांश चकबंदी विभाग और राजस्व विभाग से संबंधित थी।तहसील दिवस में बतौर मुख्यातिथि शामिल उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि तहसील दिवस में आईं एक दर्जन से अधिक शिकायतों में से आधा दर्जन से अधिक शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जबकि शेष शिकायतो को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए गए हैं। लक्सर उप जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस का मुख्य मकसद फरियादियों की समस्याओं त्वरित निराकरण कराना है। इसके सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है।कि निरंतर अपने विभागों से सम्बंधित समस्याओं को समय रहते निस्तारित करते रहे।इस मौके पर तहसीलदार शालिनी मौर्य ने कहा कि तहसील दिवस में आई शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाएगा।राजस्व विभाग से समन्धित सभी शिकायतों पर राजस्व निरीक्षक को त्तक्सल कार्रवाई के निर्देश दिये गए है।इस मौके पर कई विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *