युवक ने फंखे से लटक कर की आत्महत्या l
बहादराबाद 3 अगस्त ( महिपाल )
थाना सिडकुल के शिवम बिहार कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने छत के पंखे से लटककर फाँसी लगा ली l पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर सांय उसके पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने कमरा बंद कर फाँसी लगा ली है l सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड कर शव में नीचे उतारा और पंचनामे की कार्यवाही करने के बाद शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया l मृतक बाबू पुत्र रामजी शाह उम्र 21 वर्ष निवासी चक्रामदास थाना सरिया मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता शिवम बिहार l जो अपने बड़े भाई के साथ किराए के मकान में रहकर सिडकुल की कम्पनी में नौकरी करता था l थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि सुसाईड करने का कारण अभी पता नही चल सका है, न ही अभी कोई तहरीर मिली है जांच की जा रही है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी l