मोबाईल लूट के दो किशोर गिरफ्तार l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
सलेमपुर से कासमपुर जा रहे मोटर साईकिल सवार से दो लड़को ने उसका मोबाईल वीवो कंपनी का झपट लिया और फरा हो गए l पीड़ित के चाचा समसुद्दीन पुत्र निसार निवासी ग्राम कासमपुर ने थाने में तहरीर देकर बताया कि जब उसका भतीजा समून कासमपुर जा रहा था तभी जब वह रोहालकी इंटर कालेज के आगे दो मोटर साईकिल सवार लड़को ने उसका मोबाईल छीन लिया l
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो विधि विवादित लड़को को मय चोरी के मोबाईल सहित जनता के सहयोग से हिरासत में ले लिया जिनके पास से चोरी का वीवो कंपनी का मोबाईल भी बरामद किया है l