रिपोर्ट महिपाल शर्मा
बहादाराबाद दो साल तक गाँव की छोटी सरकार न बनने से जनता को भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा है, पहले कोरोना की मार फिर विधान सभा चुनाव के कारण त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव जनपद में दो साल से लंबित चले अ रहे है जिससे जनता से जुड़े काम जिनमे ग्राम प्रधानों का सीधा जुड़ाव होता है सफाई, वृद्धवस्था, विकलांग, विधवा पेंशन जैसे काम नहीं हो पर रहे है, l गत आठ माह से ग्राम कटार पुर में लोगों की पेंशन ना आने के कारण वह लोग काफी परेशान है क्योंकि विधवा एवं वर्द्धाअवस्था पेंशन इन व्यक्तियों की जीविका का एक बहुत बड़ा सहारा था पेंशन मिलने से यह व्यक्ति अपनी दवाई एवं अपने खर्च और इस्तेमाल करते थे l परन्तु नौकर शाही कि कारगुजारी के कारण वृद्धा,विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन नहीं आने से ऐसे लोगों में मायूसी छाई हुई है ल लोगों का कहना है कि विकास भवन में कुछ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी बैठे हुए हैं जो लोग गलत तरह की पेंशन एवं शादी के फार्म स्कॉलरशिप के फार्म दलालों की मिलीभगत से पास कर रहे हैं l लेकिन जो पात्र हैं हकीकत में वह पात्र इसका लाभ नहीं उठा रहे हैं l भ्रष्टाचार का इतना बोल बाला इस समय विकास भवन में है बस राम ही भरोसे है क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई होगी जो इस प्रकार के कार्य गलत तरीके से करते हैं यह व्यक्ति जिसका यह फोटो है इसका कुछ समय पहले एक्सीडेंट हो गया था इसका एकमात्र सहारा दवाई का इसकी पेंशन ही है लेकिन 8 माह से पेंशन ना मिलने के कारण यह अधिकारी बार-बार बैंकों के चक्कर काटता है लेकिन इसको मायूसी ही हाथ लगती है इसी प्रकार से दलेल, जगदीश, हुकम मुन्नी, आदि लोगों की पेंशन काफी समय से ना आने के कारण इन लोगों में मायूसी है और सरकार के खिलाफ गुस्सा भी है l