42 किलोग्राम गौ मांस के साथ एक गिरफ्तार, दो की तलाश जारी l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
रानीपुर. कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अंतर्गत गढ़ मीरपुर तिराहे पर मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम गढ़ मीरपुर के गुलजार पुत्र अकबर के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में गोकशी की जा रही है जहां से गुलजार अपने हिस्से का गौ मांस एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर लेकर बेचने के लिए गढ़ मीरपुर आ रहा है जिसके पीछे एक नीले रंग की कैरेट बंधी हुई है। इस सूचना पर विश्वास कर गोवंश टीम द्वारा गढ़ मीरपुर तिराहे के पास ही गन्ने के खेत में छुप कर बैठकर उक्त वाहन एवं व्यक्ति का इंतजार करने लगे कुछ समय तक इंतजार करने के बाद एक व्यक्ति एक काले रंग की बाइक पर टीम की ओर आता हुआ दिखाई दिया जिसके पीछे एक नीले रंग की कैरेट भी बंधी हुई दिखाई दी तभी पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गढ़ मीरपुर तिराहे से लगभग 100 मीटर गढ़ मीरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ही घेर घोटकर दबिश देकर पकड़ लिया जिस ने पूछताछ पर अपना नाम गुलजार पुत्र अकबर निवासी ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि मैंने और मेरे दो साथियों ने ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में मिलकर एक गाय को काटा है जहा से मैं अपने हिस्से का गौ मांस इस बाइक के पीछे बंधी कैरेट में भरकर अपने गांव गढ़ बेचने के लिए जा रहा था एवं मेरे दो अन्य साथी जिनमें से एक का नाम मांगता पुत्र मिन्ना निवासी हजारा ग्रांट व दूसरा नाम पता मैं नहीं जानता हूं उसके बारे में मंगता ही बता सकता है। मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो उसका नंबर UK 08 AE 1595 पाया गया जिसके पीछे बंधी कैरेट को चेक किया गया तो उसमें एक मटमैली चादर में गौमांस लिपटा हुआ भरा हुआ बरामद हुआ है, कैरेट रस्सियों से बंधी हुई है बरामद गोमांस को मौके पर ही तोला गया तो लगभग 42 किलोग्राम वजन पाया गया। तत्पश्चात मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उक्त बरामद गौमांस का नमूना लिया गया तथा पशु चिकित्सक की निगरानी में उक्त गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में संबंधित धाराओं में दर्ज किया अन्य दो अभियुक्त गण की तलाश की जा रही है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पुलिस टीम में
1:- उ0नि0 आशीष कुमार
2:- उ0नि0 शरद सिंह
3:- का0 745 कुलदीप
4:- का0 119 राकेश
5:- का0 1309 राजेंद्र