रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
धनौरी चौकी क्षेत्र में जस्वावाला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुई चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।पकड़े चारों के पास चोरी किया सामान भी बरामद कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जस्वावाला गांव के प्रधान अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने तहरीर देकर बताया था कि 6 अगस्त को वह विद्यालय बंद कर चले गए थे।सोमवार की सुबह बच्चे ने विद्यालय पहुचकर स्मार्ट क्लास के कक्ष में समान चोरी होने की सूचना दी।जिस पर मौके पर पहुचकर देखा तो स्मार्ट क्लास के कमरे में रखा सामान एक इन्वर्टर, बैट्री, कीबोर्ड, यूपीएस,ओर म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को नहर पटरी कलियर के पास गिरफ्तार कर लिया।और पकड़े गए चोरों के पास से चोरी किए गए इन्वर्टर, बैट्री आदि सामान बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया की आरोपी कार्तिक पुत्र दर्शन लाल ,मोनू पुत्र कल्लू निवासी जस्वावाला को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया जायेगा।टीम में शामिल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, एसआई नवीन नेंगी,कॉस्टेबल सोनू कुमार, रविद्र बालियान,अरविंद कुमार, सोफिया अंसारी,मनीषा आदि शामिल रहे।