रिपोर्ट महिपाल शर्मा
जनपद हरिद्वार के प्रारंभिक संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओ के संदर्भ में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा मुख्य मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन। और 14 मार्च 2022 को एक पत्र देकर शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया था कि विधानसभा निर्वाचन 2022 की आचार संहिता निष्प्रभावी होने के एक सप्ताह भीतर प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति सूची निर्मित की जाए। प्रदेश में 11 मार्च 2022 को विधानसभा निर्वाचन 2022 की आचार संहिता निष्प्रभावी हो गई थी। लेकिन कार्यालय की कार्यशैली के कारण आज तक प्राथमिक संवर्ग के किसी भी रिक्त पदों पर शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी नहीं की गई है l जिससे शिक्षकों में भारी रोष है। शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी न होने तथा अन्य पूर्व मे प्रेषित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न होने के कारण जिला संगठन 24 मार्च 2022 को विद्यालय अवकाश के उपरांत आप के कार्यालय पर पड़ाव करेगा। जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व आप व आपके अधीनस्थों का होगा।
प्रदर्शन करने वालों में जिला अध्यक्ष अभिषेक चौहान, महामंत्री जितेंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष राजबीर सिंह, आशीष कुमार, चंद्रभूषण कठेत, अश्वनी कुमार, मनमोहन सिंह, रजनीश कुमार, योगेंद्र सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, पूनम, ललिता, हेमलता, पूजा, कामिनी शर्मा, सुमित कुमार, मेहर सिंह, मांगेराम, प्रवीण कुमार आदि बाड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे l