रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
पुलिस विभाग में 37 सालो तक सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त निरीक्षक ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में हरिद्वार शहर के भू-माफियाओं एवं हाईडल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर मिलीभगत कर उसे मानसिक परेशान व उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है। प्रेस को जारी एक विज्ञिप्ति में सेवानिवृत्त निरीक्षक ने आरोप लगाया कि भूमाफिया एवं हाईडल विभाग के लापरवाही से वह दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। सेवानिवृत्त निरीक्षक आलम सिंह रावत ने बताया कि वह विधायकों से लेकर सांसद तक अपनी पीढा दर्ज करा चुकें हैं, बावजूद इसके अभी तक किसी ने भी उनकी कोई मदद नहीं की है, जिसके चलते वह काफी परेशान हैं। उन्होंने आगे बताया कि विगत दिनांक भूमाफियों की मिली भगत से विद्युत विभाग ने भूमाफियों की खाली प्लाट संख्या 76 में पूर्व से 33 के0वी0 की विद्युत लाईन गुजर रही है जो वर्षों पुरानी है जिसे वर्तमान में मेरे भूखण्ड संख्या 150 टिहरी विस्थापित कालोनी रानीपुर हरिद्वार से सटाकर जिसमें मेरा होमस्टे निर्मित है, जिसमें यात्रियों का रोज आना जाना लगा रहता है व छत पर यात्री व बच्चे घुमते रहते है जिससे यह लोग 33 के0वी0 की हाई टेंशन की लाईन के चपेट में आ सकते है, क्यो कि यह लाईन मेरी छत से सटाकर लगायी जा रही है। ओर बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के अधिकारियों को लिखित में सूचना भी दी है।लेकिन उसके बाद भी भूमाफियों के दबाव में यह लाइन नही हटायी है l इस लाईन से कभी भी कोई बाद हादसा हो सकता है विभाग को तुरंत इस लाईन को हटा कर मकानों से दूर लगाना चाहिए l