बहादराबाद 13 अगस्त ( महिपाल )
आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान में आर्य कन्या इंटर कालेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वंय सेवी छात्रा ओं के द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर और भारत माता के नारे लगाकर रैली निकाली गई । स्वयं सेवीयो ने लोगों में देश प्रेम की भावना एवं हर घर तिरंगा लगाने को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रबंधक राजकुमार चौहान प्रबंधक समिति के सदस्य एवं प्रधानाचार्य शारदा चौहान कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान सह अधिकारी रीमा देवी पूर्व कार्यक्रम अधिकारी नीति चौहान ,पूर्व सह कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान, सरला ,वरिष्ठ लिपिक गोपाल एवं कनिष्क लिपिक धर्मेंद्र पांडे एवं समस्त स्टाफ ने राष्ट्रीय गान एवं झंडा गीत गाकर रैली का शुभारंभ किया।