मोबाईल चोर गिरफ्तार l
बहादराबाद 14 अगस्त ( महिपाल ) सिडकुल पुलिस ने एक मोबाईल चोर को सिडकुल के दवा चौक से गिरफ्तार किया जिसके पास से पुलिस ने शगुन त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद के घर से चोरी किया मोबाईल सहित एक दूसरा मोबाईल भी बरामद किया l थाना अध्यक्ष प्रमोद उनियाल ने बताया कि पकडे गए मोबाईल चोर का नाम अमीर पुत्र असलम निवासी मोहल्ला घोशियान थाना ज्वालापुर है जसके कब्जे से चोरी के दो मोबाईल बरामद हुए हैं l पकड़े गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है l