Uncategorized

सिडकुल की सुखी नदी सहित जिले की सभी नदियों का सीना चीरकर नियम विरुद्ध चल रहे स्टोन

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
खनन माफिया थाना भगवानपुर क्षेत्र मजहिदपुर व लालवाला गांव की रतमऊ नदी सिडकुल की सुखी नदी सहित जिले की सभी नदियों का सीना चीरकर नियम विरुद्ध चल रहे स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन के काले कारनामे को दे रहे अंजाम,प्रशासन मौन,,,
प्रतिबंध के बावजूद अवैध खनन का खेल धड़ल्ले पर चल रहा है। नदियों का सीना चीरकर खनन माफिया अपनी तिजोरियां भरने में लगे है और क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारी कुम्भकर्णी नींद सोये हुए है। बड़ी बात ये है कि इन खनन माफियाओं को आजादी के अमृत महोत्सव से भी कोई-देना नही है। जहां पूरा देश 75 वे स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, तो वही ये खनन माफिया प्रशासनिक अधिकारियो की व्यस्तता का फायदा उठाकर वारे के न्यारे करने ने लगे है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मजाहीदपुर ग्रँट व लालवाला क्षेत्र स्थित रतमऊ नदी के पुल से पक्षिम की ओर दोनो साइड स्ट्रोंन क्रेसर मौजूद है। जो रतमऊ नदी का सीना चीरकर खूब धड़ल्ले से खनन के इस धंधे को अंजाम दे रहे है। जबकि जिलाधिकारी ने वैध और अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी खूब खनन किया गया। ये खेल मात्र एक या दो दिन का नही, बल्कि सूत्र बताते है ये कारगुजारी प्रत्येक दिन चलती है। सूत्र ये भी बताते है कि दोनों स्ट्रोन क्रशरों पर कोई पट्टा अलॉट नही है लेकिन उसके बाद भी खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। वहीं सिडकुल की सुखी नदी भी खनन माफियाओ के लिए पैसा बरसाने का काम कर रही है l उल्लेखनीय है है कि सिडकुल कि रोह नदी में खनन माफियाओ ने नदी से इतना अवैध खनन कर डाला कि यहां के नवोदय नगर कॉलोनी पर खतरा मंडराने लगा है, नदी के तेज बहाव के कारण हुए कटाव से नवोदय नगर के मकानों के पास रोह नदी कि धारा आ गई है भारी कटाव से मकानों के गिरने का खतरा बढ़ गया है, लोग मकान खाली कर दूसरे स्थान पर जाने को मजबूर हैं, यह सब नदियों से अवैध खनन का ही नतीजा हैं कि बरसाती नदिया अपना रास्ता बदल कर नगरो कि ओर बहने लगी हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *