Uncategorized

हरिद्वार श्यामपुर थाना ने किया चोरी की घटना का खुलासा

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 अगस्त में हुई एक कबाड़ कारोबारी से लूट में आज सीसीआर में एस०पी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने लूट का खुलासा कर बताया कि 9 अगस्त को मोबिन पुत्र नसीम निवासी बिजनौर जो एक कवाड कारोबारी है जो कवाड का काम हरिद्वार में भी करता है। कारोबारी ने थाना श्यामपुर में आकर तहरीर दी थी कि उसके साथ चार लुटेरों ने कवाड के बहाने जंगल में बुला उसके साथ लूट की,जिसमे कारोबारी से 12 हज़ार रुपय व बाइक लुटेरे ले गए थे। जिसके बाद तहरीर के आधार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और टीम गठित कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद चेकिंग के दौरान दोबारा लूट की वारदात को अंजाम देने आ रहे परवेज, सारिक, हर्ष चौधरी ओर आशुतोष चौहान चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, चारो बिजनौर उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। और बताया कि परवेज लूट की वारदात का मास्टरमाइंड है पैसा कमाने के लिए यह लूट की वारदात को अंजाम देते हैं जिसमें पहले भी पैसा कमाने के लिए अपहरण के मामले में जेल जा चुके हैं। जिनके पास से तीन तमंचे दो मोटरसाइकिल और 6 हज़ार रुपय बरामद हुए हैं, चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
खुलासे में पुलिस टीम को 15 हज़ार इनाम की घोषणा की गई है l
श्यामपुर थाना अध्यक्ष अनिल चौहान, प्रभारी चौकी लाल डांग विरेंद्र सिंह नेगी, प्रभारी चौकी चंडीघाट चरण सिंह, मनमोहन सिंह, कृष्ण कुमार, अजय देव, महेन्द सिंह, राजवीर सिंह, अनिल रावत, रमेश सिंह, मोहन सिंह, वसीम एसओजी ओर वरुण साइबर सेल को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत की ओर से 15 हज़ार इनाम की भी घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *