अवैध खनन में दो ट्रेक्टर ट्रॉली सीज़, दो वारंटी भी गिरफ्तार l
बहादराबाद 17 अगस्त ( महिपाल )
बहादराबाद पुलिस ने देर रात्रि दो ट्रेक्टर ट्रॉलियो को अवैध खनन में पकड़ कर सीज़ कर दिया हैं l उल्लेखनीय हैं कि जनपद में खनन पूरी तरह बंद हैं लेकिन खनन माफिया पुलिस व प्रशासन कि आंख में धूल झोंक कर नदियों का सीना छलनी करने में लगे हुए हैं l चौकी शांतर शाह प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज़ ने बीती रात रतमऊ नदी से अवैध खनन कि सूचना पर छापा मार कर दो ट्रेक्टर ट्रॉलियो को पकड़ लिया जिन्हे थाने लाकर सीज़ कर दिया गया है l
उधर लम्बे समय से न्यायालय से फरार चले आ रहे गौकशी के गैर जमानती आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के लिए भेज दिया हैं l पकड़े गए वारंटी वारिश पुत्र पीरू व अमजद उर्फ़ लिली पुत्र हनीफ निवासीगण बढेड़ी है l