रिपोर्ट सलीम खान
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के भोगपुर स्थित बाणगंगा स्टोन क्रेशर के पास कुछ लोग द्वारा धरना दिया हुआ है बताया गया है कि इस धरने के लिए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें लिखा गया है कि रेट को लेकर धरना गया हुआ है हमने इस बाबत का स्टोन क्रेशर क्रेशर स्वामियों से पूछा तो उन का कहना है कि रेट बहुत ज्यादा है जो लेकर पडता नहीं खाता और हमें पैसे घट रहे हैं सरकार रेट कम करें जो घाट से माल आ रहा है अगर उसमें पैसे कम नहीं होते तो स्टोन क्रेशर स्वामियों को भारी नुकसान आ रहा है जिस वजह से स्टोन क्रेशर स्वामी होने माल लेने से मना कर दिया अगर सरकार इस और ध्यान देती है और ₹2 भी कम हो जाते हैं तो स्टोन क्रेशर स्वामी माल खरीदने के लिए तैयार है वहीं दूसरी ओर स्टोन क्रेशर सामानों का कहना है कि जहां धरना देना अपनी मांग को पूरा करना ठीक है गाड़ियों को रोका जा रहा है जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई है जो गाड़ी माल लेने के लिए आ रही है उनको धरना प्रदर्शन रोक रहे हैं हमारा कहना है कि मांग पूरी करवाएं मांग उठाएं मगर रास्ते से गुजरने वाली गाड़ियों को रोका जाए हमारा जिलाधिकारी महोदय और उप जिलाधिकारी हरिद्वार सभी प्रशासन से गुजारिश है रास्ते में आने वाली गाड़ी आ जाए