उदय भारत पब्लिक स्कूल दाबकी कला में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया।
लक्सर / उदय भारत पब्लिक स्कूल दाबकी कला में कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में कार्यक्रमों का शुभारंभ उप प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके प्रारंभ किया। विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम किए गए जिसमें निबंध प्रतियोगिता पेंटिंग प्रतियोगिता के साथ-साथ दहीहंडी कार्यक्रम किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को अनुभव द्वारा प्रदर्शित किया गया । कार्यक्रम में अन्य विद्यार्थियों सृष्टि, नैना, आयुषी, प्रिंस आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रूबी खुशी सुमन मोहित राधिका आदि अध्यापक गण मौजूद रहे। उदय भारत पब्लिक स्कूल दाबकी कला के उप प्रधानाचार्य नीरज शर्मा ने कहा की कृष्ण जन्माष्टमी के पर बच्चों ने प्रोग्राम के द्वारा बताया कि अपने पुरखों के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। और आगे बढ़ने के लिए पढ़ने के साथ-साथ अपने बड़ों का हमेशा आदर करना चाहिए।