ब्रह्मपुरी में बडी धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार, पूर्व प्रधान ने किया बच्चों को सम्मानित l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम कई स्थानों पर सजे पंडाल l बाहदराबाद के दशहरा मैदान पर इस बार भी श्री कृष्ण युवा मंडल द्वारा भव्य जन्माष्टमी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है गत दो वर्षो तक कोरोना महामारी के कारण यहां भी जन्माष्ठमी का उत्सव नहीं मनाया गया था l लेकिन इस साल कोरोना की घट रही लहर जो देखते हुए पूरे ग्रामीण क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम के साथ मनाया जा रहा है l हलाकि जन्माष्टमी पर उत्सव मानाने में जनता के बीच भ्रम बना रहा जिस कारण कुछ लोगों ने बीते कल जन्मदिन मनाया l
आज अधकांश स्थानों पर उत्साह के साथ उत्सव मनाए जाने के लिए भगवान श्री कृष्ण की जीवित झंकियों, भजन सन्धओ का आयोजन किया जा रहा है जो अर्द्ध रात्रि तक चलेगा वहीं बीते कल
ब्लॉक बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुरी रावली महदूद में गुरुवार को जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ मटकी कार्यक्रम हुआ l कृष्ण बनकर पार्थ चावला ने मटकी फोड़ी इस मौके पर बड़ी संख्या भक्तजन मंदिर पहुंचे कार्यक्रम से पहले सभी ने मंदिर में माथा टेका यह आयोजन शिव मन्दिर ग्राम ब्रह्मपुरी की समिति के सभी सदस्यों के द्वारा किया गया. टीम में सभी बच्चों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बाद सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की प्रत्येक लीला मनुष्य को जीवन जीने की एक नई सीख देती है। जब भी धर्म की हानि हुई तब भगवान श्री हरि ने अपने विविध अवतारों से धर्म एवं संसार की रक्षा की। ब्रह्मपुरी रावली महदूद के पूर्व प्रधान प्रमोद कुमार पाल ने मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी बच्चों को सम्मानित किया।सभी ग्रामवासियो व् देशवासियो को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव् की बहुत बहुत बधाई व् शुभकामनाऐ दी। इस मौके पर मनोज पाल, सुशील कुमार, हरविंद्र कुमार, रितिक,(कालू) साहिल, सनी, यथार्थ चावला, अमन, सौरव, आशु, राहुल आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे हैं।