रिपोर्ट महिपाल शर्मा
lविश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के वरिष्ठ फोटोग्राफर को साथ में लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के संयोजक आउटडोर फोटोग्राफर मंच हरिद्वार भीमसेन रावत जी एवं ऑल इंडिया फोटोग्राफर एवं मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव उमेश पाल धनगर ने कार्यक्रम का संयुक्त रुप से संचालन किया प्रदेश महासचिव उमेश पाल धनगर ने बताया जल्द ही जल्द ही हमारा एक प्रतिनिधिमंडल आउटडोर फोटोग्राफर मंच हरिद्वार, हरिद्वार फोटोग्राफी एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया फोटोग्राफर एवं मीडिया फाउंडेशन उत्तराखंड के नेतृत्व में जल्द ही मुख्यमंत्री उत्तराखंड से मुलाकात कर राज्य में उत्तराखंड छायाकार विकास परिषद का बोर्ड बनवा कर एक अध्यक्ष दो अध्यक्ष आठ से 10 सदस्य की नियुक्ति करने की मांग करेगा जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो का दर्जा राज्यमंत्री स्तर का होगा जिससे फोटोग्राफर समाज के कल्याण उत्थान और उन्नति धरातलीय सहायता के लिए प्रभावी योजना चलाकर उसका लाभ फोटोग्राफर को मिल सके और हमारी भागीदारी सरकार में सुनिश्चित हो सके साथ साथ उमेश पाल धनगर ने कहा कि उत्तराखंड में एक राज्यस्तरीय फोटोग्राफर भवन बनाने की मांग सरकार से करेंगे जिसमें फोटोग्राफी संबंधित प्रदर्शनी समय-समय पर लगा सके
हरिद्वार फोटोग्राफर एसोसिएशन के संरक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा उर्फ शम्मी जी ने बताया कि फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुइस जैक्स और मेडे डागयूरे ने फोटो तत्व की खोज की थी,
और उनसे फ्रांस सरकार ने यह रिपोर्ट खरीद कर आम लोगों के लिए 19 अगस्त 1939 को फ्री घोषित किया, जिसे विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में जाना गया, आज दुनिया में फोटोग्राफी तकनीक काफी आगे बढ़ चुकी है ओर हैरतअंगेज डिजिटल फोटोग्राफी तेजी से अपने पांव पसार रही है, विश्व फोटोग्राफी दिवस के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 19 अगस्त को मनाने की परंपरा 1939 से प्रारंभ होकर आज फोटोग्राफर के मान सम्मान का प्रतीक बन चुकी है संयोजक भीमसेन रावत ने बताया कि फोटोग्राफी रोमांचक होने के साथ ही हर वर्ग हर समाज और मानव जीवन की एक जरूरी आवश्यकता बन चुकी है, बिना फोटोग्राफी के सांस्कृतिक ओर पर्यटन और प्रशासनिक गतिविधियां सूनी है,
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कलात्मक वरिष्ठ फोटोग्राफर दिनेश पटेल ने कहा कि फोटोग्राफी भावनाओं का एक कलात्मक सर्जन है आप जितना इसमें डूबोगे उतना ही आप अपनी तस्वीरों में आकर्षक निखार पेदा कर तस्वीर को जीवंत रूप प्रदान कर सकते हो,,
आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के इस अवसर पर राष्ट्रीय सहारा अखबार के दिवंगत फोटो जर्नलिस्ट संतोष उपाध्याय, और स्वतंत्र फोटोग्राफर दिवंगत चंद्र प्रकाश मेहता को भी अपनी श्रद्धांजलि दी और सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्य आत्माओं की शांति की प्रार्थना की,,
कार्यक्रम में शिव कुमार कश्यप ,सतपाल शर्मा उर्फ देवानंद, नवीन भारद्वाज, उमेश पाल धनगर, संजीव सैनी मुकेश शर्मा मनोज भारद्वाज, पंकज कुमार ,अनुज जिंदल , शिव कुमार शर्मा, शंकर वर्मा , सोनू चौहान ,अशोक कुमार ,बबलू बजाज,मोनू मिडा, अमित ,दिनेश पटेल, विनीत सिंह, कमल सक्सेना, मुकेश सहगल, राजू कश्यप मुकेश शर्मा,आदि उपस्थित थे।