बाईक सवार को मारी गोली, हालत गंभीर l
एन दिनों गोली मरने का चालान तेजी पकड़ रहा हैं, हाल ही में खन्ना नगर, कनखल में गोली मारी गई है, जिसके खुलासे में पुलिस महकामा दिनरात लगा हुआ है, लेकिन गोलिबाज़ लगातार इसी घटनाओ को अंजाम देकर साबित कर रहे हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी भय नहीं है l इसी घटनाओ पर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन ले लिए चुनौती बंटा जा रहा है l
हरिद्वार शहर में खुलेआम गोली दागना एक ट्रेंड बन चुका है। वही आज शाम 9:30 रानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुमन नगर चौकी क्षेत्र में बाइक पर जाते एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी। जिससे युवक की हालत काफी गंभीर है। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश गोली मारकर फरार हो गए है। वहीं इस मामले में रानीपुर कोतवाल रमेश तंवार ने बताया कि बाइक पर जाते हुए युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी है, युवक के पैर में चार जगह गोली लगी है। जिसे जिला अस्तपताल ले जाया गया है। बाकी मौके पर मामले की जांच की जा रही है।