Uncategorized

कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्य क्रम को दलहन के लिए देर रात तक जमे रहे भक्तगण l

कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्कृतिक कार्य क्रम को दलहन के लिए देर रात तक जमे रहे भक्तगण l
बहादराबाद 20 अगस्त ( महिपाल )
बीती रात दशहरा मैदान पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन शरू कृष्ण युवा मंडल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जीवित झंकियों को देखने के लिए भीड़ उमाड़ी l यहां आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी के साथ फूलो की होली सबके आकर्षण का केंद्र बानी रही l आयोजको द्वारा बताया गया कि दशहरा मैदान पर पिछले 20 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन श्री कृष्ण युवा मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें टी वीं चैनल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा जीवित झंकियों का प्रदर्शन किया जाता है जो श्रीकांत दीक्षित का दल है ल आयोजको वरुण चौहान, निशु, चौहान, शोभित चौहान, दीपांशु चौहान, पप्पन भटनागर, शैलेन्द्र चौहान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया l
आज नगर में भव्य शोभायात्रा यात्रा निकली जाएगी जिसमें भगवान श्री कृष्ण कि लीलाओ से सम्बंधित झंकियों को दिखाया जाएगा l इस अवसर पर लोगों ने अपने मोबाईल से हर झांकी की विडिओ बनाई l

जन्माष्टमी पर झंकियों की वीडियो बना रहे बालक के हाथ से मोबाईल झपट कर बदमाश फरार l
झंकियों की वीडियो बना रहे आदेश नामक व्यक्ति के पुत्र का मोबाईल बदमाशों द्वारा झपट लिया जब वाह कार्यक्रम की विडिओ बना रहा था l तभी किसी ने उसके हाथ से उसका मोबाइल छीन लिया l भीड़ अधिक होने सेमोबाईल छीनने वाला पकड़ में नहीं आया l पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर मोबाईल चोर को पकड़ कर उसका मोबाईल वापस दिलाने कि गुहार लगाई है l पुलिस मोबाईल झपट्टा मार को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *