रिपोर्ट महिपाल शर्मा
भेल हीप एवम सी एफ एफ पी की तीन श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा भेल कर्मचारियों की भेल अस्पताल से संबंधित समस्याओं को लेकर भेल मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शारदा स्वरूप जी से मुलाकात की एवम समस्याओ के निदान हेतु ज्ञापन दिया ।जिसमें मुख्य बिंदु पर चर्चा हुई ।
भेल में जल्द से जल्द त्वचा के डॉक्टर की भर्ती की जाये या जब तक डॉक्टर न आये तब तक स्थानीय डॉक्टर को पैनल पर लिया जाए । जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके ।
अस्पताल में अनेक जरूरी औषधियों की कमी हो रही है जिसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए ।
सेवारत एवम सेवानिवृत कर्मचारियों के दवाइयों के प्रतिपूर्ति बिलो में काफी समय लग रहा है जिससे सभी कर्मचारी परेशान है । सभी बिलो की प्रतिपूर्ति 1 माह के अंदर किया जाए जिससे कर्मचारियों को राहत मिल सके ।
भेल उपनगरी में स्थित से. 4 एवम से. 2 डिस्पेंसरी जल्द से जल्द चालू की जाए जिससे भेल कर्मचारियों की परेशानी जल्द से समाप्त हो ।
इसके जबाब में अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि
त्वचा के डॉ की भर्ती जल्द से जल्द की जा रही है एवम जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।
से. 2 डिस्पेंसरी अगले हफ्ते एवम से. 4 डिस्पेंसरी 15 अप्रैल तक प्रारम्भ हो जाएगी । अस्पताल में जरूरी सभी दवाइयों को जल्द से जल्द मंगाया जा रहा है जिससे दवाइयों की परेशानी दूर हो जाएगी ।
इसके अलावा सभी बिलो को प्रतिपूर्ति 1 माह के अंदर किये जाने का प्रयास जारी है जल्द से जल्द सभी बिल समय पर प्रतिपूर्ति हो जाएंगे । एवम सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए एक नई व्यवस्था की शुरुआत होने वाली है जिसके तहत सेवानिवृत कर्मचारियों के 20% राशि की प्रतिपूर्ति बिल जो कि रेफ़रल हॉस्पिटल के होते है उनके रेफ़रल हॉस्पिटल के द्वारा कंप्लीट बिलो को आने के पश्चात को बिना किसी फार्म भरे 20% प्रतिपूर्ति की राशि सीधे उनके दिए अकॉउंट में भेज दी जाएगी । जिससे सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को प्रतिपूर्ति बिलो के लिए फार्म भरने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी । एवम उनको राहत मिलेगी ।