रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
आज बहादराबाद शान्तरशाह चौकी पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश का सख्ती से पालन करते हुए अवैध खनन के खिलाफ क्षेत्र में कार्रवाई की है l
बहादराबाद की चौकी शान्तरशाह क्षेत्र में इन दिनों खनन माफिया चोरी छिपे बड़े पैमाने पर अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं जिस पर अंकुश लगाने के लिए बहादराबाद पुलिस ने भी कमर कस ली है।
थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी शान्तरशाह प्रभारी हेमं दत्त भारद्वाज ने देर रात राजस्व विभाग, खनन विभाग व शान्तरशाह पुलिस की संयुक्त के द्वारा हलवाहेडी में रतमऊ नदी में खनन की सूचना पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़कर चालक के विरुद्ध खनन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
बहादराबाद चौकी शान्तरशाह पुलिस की इस कार्रवाई से जहां एक और खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है तो वही बढेडी राजपूताना क्षेत्र की रतमऊ नदी में नेशनल हाईवे के बराबर मे पुल के नीचे खनन करने वाले अवैध खनन माफियाओं के हौसलों को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता.। कि जब भी पुलिस या अन्य विभाग बढेडी राजपूताना क्षेत्र की रतमऊ नदी के इस खनन पॉइंट पर कार्रवाई करने के लिए योजना बनाकर निकलते हैं तो इन खनन माफियाओं का सूचना तंत्र इतना मजबूत है कि अधिकारियों के कदम चलने से पहले ही सूचना इस खनन पॉइंट पर पहुंच जाती है और यह लोग खनन माफियाओं के विरुद्ध योजना बनाकर कार्रवाई के लिए जाने वाली इस टीम के तमाम रणनीति और कार्यवाहक पॉइंट को निष्क्रिय कर देते हैं। और अपने अवैध खनन सामग्री में संलिप्त वाहनों को लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं l
यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है कि इन खनन माफियाओं का सूचना तंत्र इतना मजबूत कैसे है कि कार्यवाहक विभाग की सूचना प्रणाली मे तुरंत छेद हो जाता है। देखने में इस छोटे से खनन पॉइंट का रसुख रुतबा रोब इतना बड़ा है कि पता लगाना भी मुश्किल हो रहा है कि आखिर किस बुद्धिजीवी के संरक्षण में यह खनन माफिया यहां अवैध खनन का खेल खेल रहे हैं अवैध खनन सामग्री से लदे इन ट्रैक्टर-ट्रॉलीयो की चपेट में आने से कई लोगों की जान भी इस क्षेत्र में जा चुकी है कई बार कार्यवाहक तंत्र की कार्यवाही पर भी बड़े सवाल खड़े हुए हैं अब देखना होगा कि इस खनन पॉइंट पर किस तरह अवैध खनन पर अंकुश लगाया जाएगा या फिर छिटपुट कार्यवाही कर सुर्खियां बटोर कर कार्यवाहक विभाग अपनी ही पीठ थपथपाता रहेगा