छोटे हाथी की बैटरी चुराने वालों को किया गिरफ्तार l
बहादराबाद 23 अगस्त ( महिपाल ) विष्णुलोक कॉलोनी निवासी शाहनवाज़ पुत्र अली हसन ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरो ने उसके छोटे हाथी से बेटारा चुरा लिया हैं l पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर चोरो को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए l आज पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर विपिन कुमार पुत्र हरद्वारी लाल निवासी विष्णु लोक कॉलोनी, साबाब पुत्र लियाक़त निवासी बकरा मार्किट ज्वालापुर को मय चोरी कि बैटरी के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं l