10 घरों में सेंध लगाकर दिया लाखों रुपए की चोरी को अंजाम ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला में रात के अंधेरे में चोरों द्वारा करीब 10 घरों में लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है। जिससे ग्रामीणों के आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है पूर्व प्रधान सतवीर सिंह ने बताया कि हमारे गांव के बराबर वाले गांव महेश्वरी में 3 दिन पहले भी 3 घरों में चोरी को अंजाम दिया गया था, उसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया, उन्होंने बताया आज हमारे गांव दाबकी कला में करीब 10 घरों में लाखों रुपए की चोरी कर ली गई है। उन्होंने बताया 1 व्यक्ति को ग्रामीणों ने पहचान लिया था। वह ग्रामीण को धक्का देकर फरार हो गया उन्होंने बताया यह जो समेंक पीने वाले हैं वही रात में चोरी को अंजाम दे रहे हैं ।वही दूसरे ग्रामीण सचिन ने बताया कि हमारा गांव दाबकी कला में कुछ लोगों ने यह धंधा बना लिया है। और रात को अंधेरे का फायदा उठाकर 23 व 24 की रात्रि में करीब 10 घरों में चोरी करली गई है वही एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया दाबकिकला में रात्रि में चोरी की घटना ग्रामीणों के द्वारा संज्ञान में आई थी। उसमें बारीकी से तथ्यों की जांच की जा रही है बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। और जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है उसको सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।