Uncategorized

शराब पीकर दोस्तों द्वारा एक की हत्या कर गंगा में फेकने के मामले में तीन गिरफ्तार l

शराब पीकर दोस्तों द्वारा एक की हत्या कर गंगा में फेकने के मामले में तीन गिरफ्तार l
बहादराबाद 25 अगस्त ( महिपाल ) गंगा किनारे बैठ कर शराब पीने के बाद दिनांक 23 अगस्त की देर सांय आपसी झगडे में एक दोस्त अभिषेक पुत्र तीरथ पाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा थाना पथरी की हत्या कर शव को गंगा में बहा देने के मामले का आज पुलिस ने खुलाशा करते हुए तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है l जिन्होंने हत्या कर शव को गंगा में फेकने का जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि हमारा अभिषेक के साथ विवाद चल रहा था जिस कारण उन्होंने मौका पाकर उसकी हत्या कर लाश को गंगा में फेंक दिया था l जिसमें पकडे गए शुभम पुत्र ओम दत्त, कृष्ण पुत्र कारण सिंह, रोहित पुत्र नेपाल सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार का अभिषेक के साथ शराब की मुखबारी करने, मेरी बहन को धमकाने, रोहित के साथ मारपीट करने और चाकू दिखा कर भयभीत करने से हम काफ़ी डरे हुए थे l
तीनो ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर उसे शराब पिलाने के बहाने माडी बिशनपुर बुलाया जहाँ कृष्ण पुत्र कारण सिंह ने शराब खरीदी और गंगा किनारे बैठ कर पीने लगे l शराब पीते हुए कृष्ण यादव ने पीछे से अभिषेक के सिर पर डंडे से वार कर दिया, उसके बाद शुभम ने अभिषेक के गले पर चाकू से दो वार कर दिए जिसमें अभिषेक कि मौत हो गई l उसके बाद उन्होंने उसकी लाश को गंगा ने बहा दिया था l पुलिस ने घटना स्थल से शराब की खाली बोतल, डिस्पोजल गिलास, नमकीन के पेकिट बरामद किए है और एसडी आर एफ कि सहायता से शव को खोजने के काम में लगाया है l
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त गणों में शुभम पुत्र ओम दत्त, कृष्ण कुमार पुत्र कारण सिंह, रोहित पुत्र नेपाल सिंह निवासी शाहपुर थाना पथरी शामिल हैं जिन्हे माननीय न्यायालय में पेशी के लिए भेजा गया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *