हरिद्वार
नावेद अख्तर पत्रकार को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
हरिद्वार 31 अगस्त
पत्रकार पर झूठे मुकदमे को लेकर बुधवार को केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन व
लंढौरा प्रेस क्लब रजि० ने संयुक्त रूप से नावेद अख्तर को शीघ्र रिहा किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दिलशाद अली ने कहा कि टिहरी पूर्व जेल अधीक्षक के खिलाफ नावेद अख्तर ने जेल में हो रहे कैदियों पर अमानवीय व्यवहार को लेकर न्यूज पोर्टल ख़बर चलाने को लेकर पूर्व जेल अधीक्षक ने सुनियोजित तरीके से नावेद अख्तर पत्रकार को धोखे से बुलाकर उसके साथ मारपीट की और अमानवीय व्यवहार किया और बाद में झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया जिसकी सभी पत्रकार नावेद की जल्द से जल्द रिहाई की मांग करते है। और टिहरी पूर्व जेल अधीक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते है। वहीं लंढौरा प्रेस क्लब रजि० के अध्यक्ष नसीम रहमान ने सरकार से नावेद को जल्द से रिहा करने की मांग की और और प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई और उन्होंने चेतावनी दी कि पत्रकार नावेद को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो पत्रकार साथी धरना प्रदर्शन करने से भी पिछे नहीं हटेंगे। उन्होंने नावेद पर दर्ज झूठे मुकदमे को वापस किए जाने को लेकर जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन
सौंपा सरकार से मांग की पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले जांच की जानी जरूरी है।
साथ में मौजूद रहे
सलीम खान,रिना मसीह, सद्दाम अली, मेहरबान मलिक, शाहरुख उमर राजपूत, शहजाद, सद्दाम,आदि।