रिपोर्ट पहल सिंह राणा
पचेवली गन्ना तोल केंद्र पर किसानों का हंगामा।
लक्सर क्षेत्र के पचेवली गन्ना तोल केंद्र पर गन्ना तोलने को लेकर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। तोल बाबू के 11 बजे तक भी तोल केंद्र नही पहुंचने से गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों के सड़क पर जमा होने पर घंटो तक रास्ता भी बंद रहा। किसानों ने तोल बाबू पर मनमाने ढंग से तोल करने का आरोप लगाया।सुल्तानपुर क्षेत्र के पचेवली गांव के पास पंचलेश्वर महादेव मंदिर की भूमि पर लक्सर शुगर मिल की ओर तोल केंद्र बनाया हुआ है। किसानों ने बताया कि तोल केंद्र पर पिछले चार दिन से तोल नही हो पाया था। इसके चलते शनिवार को जैसे किसानों को तोल केंद्र गन्ना तोले जाने की सूचना मिली तो आस-पास के किसान बड़ी संख्या में अपनी ट्रैक्टर ट्राली में भरे गन्ने को लेकर तोल केंद्र पर पहुंच गए। लेकिन टोल बाबू समय पर नही पहुंच पाया। इसके चलते किसानों की भीड़ बढ़ती गई। इसके चलते वहां से गुजरने वाला कई गांवों का मुख्य मार्ग भी बंद हो गया। इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहां पर मौजूद किसान शिवकुमार, उमेश कुमार, सतपाल, सोनू, वैभव, प्रवीण, टेल्लूराम, सेवाराम, सोमपाल, पिंटू ने बताया कि मौजूद तोल बाबू मनमाने ढंग से तोल करता है। रोजाना तोल नही होने से कई-कई दिन तक किसानों का गन्ना खेतो में पड़ा सूखता रहता है। इतना ही नही टोल बाबू अपनी मनमानी करते हुए प्रत्येक पर्ची पर एक कुंतल गन्ने की कटौती भी कर रहा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत समिति चेयरमैन से भी की थी लेकिन उनकी सुनवाई नही होने पर अब उन्हें गन्ने की कटौती करानी पड़ रही है। करीब साढ़े ग्यारह बजे तोल बाबू के आने पर किसानों का गन्ना तोला गया इसके बाद ही रास्ता भी खुल पाया। दूसरी ओर लक्सर शुगर मिल कैन मैनेजर बिजेन्द्र राठी ने बताया कि गन्ना कटौती करना नाजायज है जल्द ही तोल बाबू पर जांचकर कार्यवाही की जाएगी।