Uncategorized

कलियर पुलिस ने एक युवक को चोरी की दो बाईकों के साथ गिरफ्तार

कलियर पुलिस ने एक युवक को चोरी की दो बाईकों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद हुई बाईकें कलियर थाना क्षेत्र से ही चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया की कलियर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों से दो मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ितों की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।एसआई नवीन नेगी टीम के साथ क्षेत्र संदिग्ध वाहनों की चेंकिग कर रहे थे।
इसी दौरान ईमलीखेडा जाने वाले तिराहे के पास से एक युवक को बिना नम्बर की स्प्लेंडर बाईक के साथ पकड़ लिया। पकड़े गये युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम बुरहान निवासी नोजली थाना नागल सहारनपुर उत्तर प्रदेश और बताया चोरी की बाइक मुक़र्रबपुर में अपने रिश्तेदारों के यहा खड़ी की हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई दोनो बाईक बरामद कर न्यायालय पेश कर दिया है जहां से उसे जेल भेजा जा रहा है।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया बुरहान पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी नोजली सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी के पास चोरी की गई दो स्प्लेंडर बाइक बरामद कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। पकड़ने वाली टीम थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी,एसआई नवीन नेंगी,कॉस्टेबल राहुल नेंगी,जमशेद अली,सोनू कुमार, तेजपाल सिंह, सोफिया अंसारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *